Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: ऐप के जरिए सट्टेबाजी करवाते रंगे हाथ पकड़े गए 12 लोग, जानें पूरा मामला

जयपुर पुलिस ने एक ऑनलाइन जुआऐप के जरिए सट्टेबाजी कराने के आरोप में 12 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है क‍ि ये लोग अवैध कॉल सेंटर की आड़ में अवैध सट्टेबाजी का काम करवा रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: ऐप के जरिए सट्टेबाजी करवाते रंगे हाथ पकड़े गए 12 लोग, जानें पूरा मामला

जयपुर: जयपुर पुलिस ने एक ऑनलाइन जुआऐप के जरिए सट्टेबाजी कराने के आरोप में 12 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है क‍ि ये लोग अवैध कॉल सेंटर की आड़ में अवैध सट्टेबाजी का काम करवा रहे थे।

पुलिस उपायुक्‍त (पूर्व) ज्ञान चंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया क‍ि प्रताप नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक कथित कॉल सेंटर पर दबिश दी। वहां 12 लड़के कंप्‍यूटर व लैपटाप के जर‍िए ऑनलाइन ऐप 'स्काई एक्सचेंज' के जरिए लोगों से पैसे लेकर क्रिकेट, कसीनो, लूडो, तीन पत्‍ती व अन्‍य गेमों में हार-जीत के लिए सट्टा लगवा रहे थे। इसमें उपयोक्‍ता को ऐप डाउनलोड करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किया जाता था। पुलिस का कहना है कि इसमें ऐप के जरिए युवाओं को लत लगाकर पैसा ठगा जा रहा था।

इन लोगों के पास से चार कंप्‍यूटर, दो लैपटॉप व पांच मोबाइल बरामद किए गए। इसके साथ ही लगभग छह करोड़ रुपए का हिसाब लैपटाप व अन्‍य कागजात में लिखा मिला। पुलिस ने लेनदेन से जुड़े बैंक खातों को 'फ्रीज' करवाया है।

यादव के अनुसार यह अवैध काम लगभग छह महीने से चल रहा था। इसे मंडावा (झुंझुनूं) का रहने वाला अखिलेश चला रहा था जो फरार है। पुलिस ने यहां काम कर रहे 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version