Crime in UP: देवरिया में पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को दबोचा

यूपी के देवरिया में शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2024, 7:29 PM IST

देवरिया: जनपद में शुक्रवार को रूद्रपुर थाना के टिकुलिहा नकटापार पुलिया के पास पुलिस (Police)ने हत्या (Murder) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में शामिल हथियार को भी बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रूद्रपुर थाना के टिकुलिहा नकटापार पुलिया (Tikuliha Nakatpar culvert of Rudrapur police station) के पास का है। आरोपियों पर मृतक चन्दन प्रसाद की हत्या करने के सम्बन्ध में मामला दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय कुमार गौतम पुत्र गनेश प्रसाद, विकास कुमार गौतम पुत्र कुशहर प्रसाद, किशन कुमार राजभर पुत्र ज्वाला राजभर साकिन अकटहिया उर्फ मटियरी टोला टिकुलिहा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया के रुप में हुई है। 

पुलिस का बयान 
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को शिकंजे में कसने के लिए जाल बिछाया और हत्या के तीन आरोपियों को थाना रूद्रपुर के टिकुलिहा नकटापार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त 1 बिजली केबल का डंडा, 1 लकड़ी का डंडा बरामद किया है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों पर ) बीएनएस0 मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Published : 
  • 20 September 2024, 7:29 PM IST