Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोडों की नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की गोंडा जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो USA, UK समेत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में नशीली दवाओं का कारोबार करता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोडों की नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी USA, UK समेत कई देशों में ड्रग्स का अवैध कारोबार करते थे। गिरफ्तार आरोपी लोकल वेंडर्स के जरिए नशीली दवाओं की सप्लाई करते थे और करोड़ों रूपये कमाते थे। ऑनलाइन व्यापार विदेशी कस्टमर्स द्वारा किया जाता था। 

गोंडा जनपद पुलिस और स्वाट टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा करने किया है। गोंडा में बैठकर यूएसए और यूके में नशीली दवाओं का ऑनलाइन कारोबार करने वालों दो सगे भाइयों समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त को लखनऊ से दबोचा गया है। इन अपराधियों ने 3 साल में ही 5 करोड़ से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवाओं का ऑनलाइन व्यापार किया और करोड़ों रुपए कमा लिए।

पुलिस के मुताबिक कम उम्र में ही जल्द अमीर बनने की चाहत में इन अपराधियों ने साइबर फ्रॉड का धंधा अपनाया। गिरफ्तार किये गये दोनों भाइयों को भी साइबर क्राइम के इस धंधे में धकेल दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी फर्जी वर्चुअल आईडी बनाकर अमेरिका और यूके में लोगों से बात करके करोड़ों की नशीली दवाओं का कारोबार कर रहे थे। ये शातिर ठग खुद को अमेरिकी डीलर बताकर नशीली दवाओं का काला कारोबार कर रहे थे। 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में दो सगे भाई अब्दुल बारी और अब्दुल हादी के अलावा लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाले विशाल श्रीवास्तव शामिल है।  अब्दुल बारी और अब्दुल हादी गोंडा में बैठकर अवैध धंधा कर रहे थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से नशीली दवाएं, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, जाली दस्तावेज, विजिटिंग कार्ड और 1 अदद लग्जरी कार भी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खातों को सीज कर दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया है।

Exit mobile version