Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक घायल

फतेहपुर: जनपद के खखरेरू नगर पंचायत के अहिल्या बाई होल्कर मोहल्ले में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद को लेकर बाबा नाती के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में चले लाठी डंडों से नाती के सिर पर लगने से वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खखरेरू नगर पंचायत के अहिल्या बाई होल्कर निवासी जीतू शुक्ला का बाबा गजोधर प्रसाद से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व में विवाद के चलते जीतू ने मुकदमा लिखवाया था। जिसका राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस ने मामले को निस्तारित करने का प्रयास किया था। लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ था।

जानकारी के अनुसार जीतू का बाबा व उसके परिवार से विवाद हुआ तो दोनों पक्षों से लाठी डंडे चल गए। सिर में डंडा लगने से जीतू शुक्ला लहूलुहान हो गया। 

जीतू की मां कमला देवी पत्नी महेश कुमार का आरोप है कि उसका बेटा घर के सामने बैठा था, तभी संतोष गर्ग, राजेश व उसकी पत्नी अनुपम देवी सहित दो अज्ञात व्यक्ति दरवाजे पर चढ़ आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान संतोष ने 315 बोर तमंचे से बेटे जीतू पर फायर कर दिया। 

घटना के बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राय ने बताया कि फायर करने का आरोप निराधार है। मारपीट में जीतू को चोट लगी है। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिली है, घटना की जांच कर अग्रिम कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Exit mobile version