Crime in Punjab: ट्रिपल मर्डर से दहला पंजाब, मां भाभी और भतीजे का कत्ल करने के बाद कातिल खुद पहुंचा पुलिस स्टेशन

पंजाब के अमृतसर जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अजनाला के कंदोवाली गांव में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 10:35 AM IST

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अजनाला के कंदोवाली गांव में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी ने अपनी मां मनबीर कौर, भाभी अवनीत कौर और ढाई साल के भतीजे सपात की हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। हत्यारोपी की पहचान अमृतपाल (37 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published : 
  • 4 April 2024, 10:35 AM IST