Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Punjab: पुलिस ने किया फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश, लाखों की दवांए बरामद, 4 गिरफ्तार

पंजाब की फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतरराज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश कर दो कैदियों और एक सप्लायर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Punjab: पुलिस ने किया फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश, लाखों की दवांए बरामद, 4 गिरफ्तार

चंडीगढ़/ फ़तेहगढ़ साहिब: पंजाब की फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतरराज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश कर दो कैदियों और एक सप्लायर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया है तथा 5.31 लाख नशीली गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को यहां बताया कि गिरफ़्तार लोगों की शिनाख्त लुधियाना निवासी सन्नी कुमार और रणजीत सिंह उर्फ रिंकू के रूप में हुई है जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद थे, जो वहां से यह रैकेट चला रहे थे। इन्हें पेशी वॉरंट पर लाया गया है। 

उन्होंने बताया कि फ़तेहगढ़ पुलिस ने गत 23 जनवरी को विशेष नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को काबू कर उसके कब्ज़े से 19,590 नशीली गोलियाँ बरामद की थीं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह जेल में बंद ईशान और रवि के निर्देशों पर ग्राहकों को नशीली गोलियों की आपूर्ति करता था। इस सम्बन्ध में लुधियाना में मामला दर्ज किया गया था। (वार्ता)

Exit mobile version