Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Manali: होटल के कमरे में लड़की की निर्मम हत्या, सूटकेस में मिली लाश

हिमाचल प्रदेश के मनाली के एक होटल में एक महिला पर्यटक कमरे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Manali: होटल के कमरे में लड़की की निर्मम हत्या, सूटकेस में मिली लाश

मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक महिला पर्यटक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लड़की की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मनाली के एक होटल में 13 मई को लड़का और लड़की घूमने आए थे। मृतका मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली थी और आरोपी 25 वर्षिय विनोद ठाकुर पलवल हरियाणा का रहने वाला है। 13 मई को दोनों मनाली घूमने आए थे। बीती शाम विनोद ने वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई और होटल से अकेले ही निकलने लगा।

इस पर होटल के स्टाफ को कुछ शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। विनोद को कुछ शक हुआ कि पुलिस आने वाली है और मौके से फरार हो गया। 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें युवकी लाश पड़ी थी. तुरंत ही इलाके की नाकाबंदी की और देर रात ही विनोद कुल्लू के पास बजौरा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक ने होटल के कमरे में युवती की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। लेकिन होटल स्टाफ की जागरूकता की वजह से वह पकड़ा गया। 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। 

घटना के कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका की पहचान 23 वर्षिय शीतल कौशल के तौर पर हुई है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। 

Exit mobile version