Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Hardoi: महिला कारोबारी से लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लूट, कैश-ज्वैलरी से भरा बैग बरामद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महिला कारोबारी के दुकान खोलने जाते समय लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 9 दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Hardoi: महिला कारोबारी से लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लूट, कैश-ज्वैलरी से भरा बैग बरामद

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 9 दिन पूर्व महिला सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। महिला के दुकान खोलने जाते समय लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विगत 14 मई को रद्दे पुरवा रोड पर कुंदोली गांव के पास शहर के खजांची टोला की रहने वाली सर्राफा कारोबारी सरिता गुप्ता के साथ लूट की वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब वह अपनी ज्वैलरी शॉप खोलने ई-रिक्शा से जा रही थी। रास्ते में बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे लूटपाट की थी। तीन बदमाश रुपये और ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। 

इस मामले में पुलिस ने कानपुर रोड पर कसरावां मोड़ के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें रोका तो ये भागने की कोशिश करने लगे थे। 

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लूटी गई ज्वैलरी, 1100 रुपये की नकदी और लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। 

पुलिस के मुताबिक अवनीश कुमार और प्रिंस कुमार पढ़ने लिखने वाले हैं लेकिन उनके शौक महंगे हैं। तीसरे अभियुक्त का नाम मुकेश कुमार है। अवनीश कुमार की प्रेमिका उससे महंगे गिफ्ट की मांग करती थी, इसी वजह से प्रेमिका को महंगा गिफ्ट देने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। 

रुपये न होने के कारण अभियुक्तों ने शॉर्टकट अपनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और प्रेमिका की खातिर लुटेरा बन गया। 

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि लूट और एक चोरी की वारदात के आरोप में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Exit mobile version