Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Deoria: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, 9वीं के छात्र को बदमाशों ने गोली मारी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में 9वीं कक्षा के एक छात्र को अज्ञात बदमाशों को गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Deoria: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, 9वीं के छात्र को बदमाशों ने गोली मारी

देवरिया: जनपद में अपराधियो के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। बनकटा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को बुधवार देर रात गोली मार दी। छात्र को गंभीर स्थिति में गोरखपुर रैफर किया गया है। छात्र को गोली मारकर बदमाश फरार हो गये। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मासूम छात्र धन्नजय पासवान (17) रामगोला चट्टी गांव का रहने वाला है। बुधवार रात करीब 10 बजे के आसपास वह सड़क पर टहल रहा था, इसी दौरान किसी बात पर बहस के बाद बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को गोली मार दी। छात्र के पेट में गोली लगी। गोली लगते ही छात्र लहुलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे।

घायल को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया। छात्र की गंभीर स्थिति को देख उसे गोरखपुर रैफर कर दिया गया। छात्र की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। 

घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बदमाशों ने आखिर छात्र को गोली क्यों मारी, यह सवाल बड़ी पहेली बना हुआ है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version