Crime in Delhi: दिल्ली में दिनदहाड़े दो लोगों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; एक की मौत, दूसरा घायल

अलीपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर दो लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही हो मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: अलीपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर दो लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही हो मौत हो गई। घायल को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नरेंद्र मलिक के रूप में हुई है, जो टेंपो चलाता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। दोनों ने हेलमेट लगाया हुआ था। अलीपुर थाना पुलिस जांच में जुटी है। 25 वर्षीय मृतक नरेंद्र को 7 से 8 गोली लगी हैं। वहीं, इसके दूसरे साथी 23 वर्षीय तरुण को पैर में 3 गोली लगी हैं, जिसका इलाज जारी है।

Published : 
  • 22 April 2024, 4:47 PM IST