Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: बिहार में चीन के दो नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

आव्रजन अधिकारियों ने बिहार में चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो एक महीने से कम समय में दूसरी बार नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुस आए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: बिहार में चीन के दो नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी: आव्रजन अधिकारियों ने बिहार में चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो एक महीने से कम समय में दूसरी बार नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुस आए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सहायक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी एस.के. सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्हें पूर्वी चंपारण जिले स्थित रक्सौल सीमा चौकी पर शनिवार रात गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान विदेशियों ने बताया कि उनके नाम झाओ जिंग और फू कांग हैं और वे दोनों चीन के जाओक्सिंग प्रांत के रहने वाले हैं।

सिंह ने बताया के दोनों के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे और उनका दावा था वे पासपोर्ट सीमा पार बीरगंज के एक होटल में भूल आए हैं जहां पर वे पिछली रात रुके थे।

सिंह ने कहा, वे एक ऑटोरिक्शा से सीमा पर पहुंचे थे और पैदल भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश की।

आव्रजन विभाग के अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार चीन के दोनों नागरिकों ने इससे पहले दो जुलाई को भी भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि तब दोनों चीनी नागरिकों ने दावा किया था कि उन्होंने अनजाने में ऐसा किया।

अधिकारी ने कहा, उन्हें उस समय छोड़ दिया गया और उनके पासपोर्ट पर ‘‘प्रवेश निषेध’’ की मुहर लगाकर उन्हें वापस कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र में प्रवेश करने का उनका बार-बार प्रयास संदेह पैदा करता है। इसलिए उन्हें आगे की जांच और कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।’’

Exit mobile version