Crime in Bengaluru: इंजीनियरिंग के छात्र ने पिता की पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

कर्नाटक के बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से स्वयं को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 6:19 PM IST

बेंगलुरु:  कर्नाटक के बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से स्वयं को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 वर्षीय विष्णु उथप्पा ने बुधवार को उस समय अपने सीने में गोली मार ली जब उसके माता-पिता मदनायकनहल्ली स्थित घर में नहीं थे।

उन्होंने बताया, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि पढ़ाई को लेकर उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ था। उसकी मां ने पढ़ाई पर तवज्जो नहीं देने के लिए उसे डांट दिया था लेकिन बाद में उनमें सुलह हो गई थी। लिहाज़ा लड़के के यह कदम उठाने के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।”

पुलिस ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

उसके पिता पिछले सात वर्षों से नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज (एनआईसीई) में कार्यरत हैं और उनके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल है। उनके पास एनआईसीई टोल रोड पर एकत्रित धन को बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी है।

 

Published : 
  • 4 January 2024, 6:19 PM IST