Site icon Hindi Dynamite News

Crime: ऐसे चला रहे थे पत्नियों की अदला-बदली का बड़ा रैकेट, जेल तक पहुंचा अंजाम

पुलिस ने एक ऐसे बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो पत्नियों की अदला-बदली का काम करते थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime: ऐसे चला रहे थे पत्नियों की अदला-बदली का बड़ा रैकेट, जेल तक पहुंचा अंजाम

कोट्टायम (केरल): पुलिस ने एक ऐसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो पत्नियों की अदला-बदली का काम करते थे। जानकारी के अनुसार ये रैकेट वाट्सअप और मैसेंजर पर ग्रुप्स चलाया जाता था। इन ग्रुप्स में एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। केरल पुलिस ने कोट्टायम से इस रैकेट से जुड़े 7 लोगों गिरफ्तार किया है। वहीं इस रैकेट से जुड़े 25 से ज्यादा लोग पुलिस की निगरानी में भी है। 

इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस महिला का आरोप था कि उसका पति उसे दूसरे पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए दवाब डाल रहा है। वहीं कायमकुलम से भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था। 

पत्नियों की अदला-बदली मामले की बात करते हुए चांगनचेरी के डिप्टी एसपी, आर श्रीकुमार ने बताया कि पहले तो ये लोग टेलीग्राम और मैसेंजर के ग्रुप्स में शामिल होते, उसके बाद फिर एक-दूसरे से मिलते है। पुलिस ने शिकायत करने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस सबके पीछे एक बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है, फिलहाल पुलिस इस मामले के बचे हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वो केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। केरल पुलिस ने ये भी कहा कि राज्य के कई एलीट क्लास के लोग इस बड़े रैकेट में शामिल हैं। 

Exit mobile version