Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति चुनाव की कल होगी मतगणना, शाम 5 बजे आयेंगे परिणाम

देश के नए राष्ट्रपति के लिए कल मतगणना होगी। मतगणना के बाद शाम 5 बजे नए राष्ट्रपति ने नाम की घोषणा होगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रपति चुनाव की कल होगी मतगणना, शाम 5 बजे आयेंगे परिणाम

नई दिल्ली: देश के नये राष्ट्रपति के ऐलान के लिए अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। कल शाम पांच बजे देश को 14वां राष्ट्रपति मिल जाएगा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग हुई इसकी मतगणना कल होगी। कल मतगणना के बाद शाम 5 बजे राष्ट्रपति भवन से नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा होगी।

यह भी पढ़ें: अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति?

लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल अनूप मिश्रा ने बताया कि कल सुबह 11 बजे संसद में मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मतगणना के लिए संसद का बैलेट बाक्स खोला जाएगा, उसके बाद सभी राज्यों से आए बैलेट बॉक्सेस की वर्णात्मक (एल्फाबेटिकल) तरीके से मतगणना की जाएगी। मतगणना चार अलग-अलग टेबल पर और आठ बार में काउंटिंग होगी। बता दें कि कुल मतदाता 4,896 है, जिसमें 4,120 विधायक और 776 सांसद हैं।

यह भी पढ़ें: ..तो कुछ इस तरह होती है राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना

गौरतलब है कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और देश का नये राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे।

Exit mobile version