Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में बालू साइट पर ट्रक से दबकर सभासद पति की मौत, लोगों ने किया बवाल

सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर बालू साइट पर शनिवार की देर रात्रि में ट्रकों पर बालू लोड करवाने गये सभासद पति की ट्रक से दबकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में बालू साइट पर ट्रक से दबकर सभासद पति की मौत, लोगों ने किया बवाल

सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर बालू साइट पर शनिवार की देर रात्रि में ट्रकों पर बालू लोड करवाने गये सभासद पति की ट्रक से दबकर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मुवावजे को लेकर बवाल कर दिया। मौके पर पहुंची तीन थानों की फोर्स व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले को समझा बुझाकर व आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चोपन नगर पंचायत के हाइडिल कालोनी वार्ड के सभासद के पति रमेश बिंद(32)शनिवार की देर रात्रि महलपुर बालू साइट पर ट्रकों पर बालू लोड करवाने गया था। रात्रि लगभग 11:30बजे वह बालू लदे ट्रकों को निकलवा रहा था कि एकाएक गिर गया और ट्रक के नीचे दब गया,जिससे मौक पर ही उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद मौके पर आसपास कार्य कर रहे लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। मौके पर उपस्थित गुस्साई भीड़ ने मुआवजा देने को लेकर बवाल शुरू कर दिया।

घटना की सूचना के बाद जुगैल, चोपन और ओबरा थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी देर के बाद लोगों को समझाकर और मुवावजा दिलवाकर लोगों को शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version