Site icon Hindi Dynamite News

Coronavirus Outbreak: इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े, जानें ताजा हाल

मध्यप्रदेश के इंदौर में आज ‘कोविड-19’ से संक्रमित तीन मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी। वहीं, अब तक 1372 लोग संक्रमित हुए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coronavirus Outbreak: इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े, जानें ताजा हाल

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में आज ‘कोविड-19’ से संक्रमित तीन मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी। वहीं, अब तक 1372 लोग संक्रमित हुए हैं।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार तीन कोरोना मरीजों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया है। वहीं, कल जिले के 820 सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयीं, जिसमे 165 नए संक्रमित मिले, जबकि शेष 655 असंक्रमित पाए गए हैं। यहां अब तक 1372 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जिले में अब लिए गए सेंम्पल में से कुल 6 हजार 712 संदेही की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है, जिसमे अब तक संक्रमित पाये गये कुल 1372 रोगियों में से 1189 का इलाज जारी है। जबकि 134 रोगी स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर चले गये। इसी क्रम में अब तक 63 कि मौत हो चुकी है। हालांकि सीएमएचओ के द्वारा जारी बुलेटिन में अब तक जिले के कितने रोगियों के सेंम्पल कलेक्ट किये गए तथा कितने सैम्पलों की जांच रिपोर्ट अप्राप्त है कि जानकारी बुलेटिन में साझा नही की गयी है।

इसके अलावा जिले में 1017 रोगियों को अस्थाई स्वास्थ केंद्रों ने चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।(वार्ता)

Exit mobile version