नई दिल्लीः कोरोना के असर को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। साथ ही कई जगहों को पूरी तरह से सील भी कर दिया गया है। इसके बावजूद कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं, 37 मौतें भी हुई हैं; भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले, 516 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 206 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना के 26 नए केस आए हैं। इसमें बंसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झलवाड़ में 3, अलवर-भरतपुर-कोटा में एक-एक सामने आए हैं। अब पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 489 हो गई है।
असम में आज कोरोना से पहली मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। शुक्रवार को आगरा में पांच नए केस सामने आए हैं। इनका जमात कनेक्शन है।

