Site icon Hindi Dynamite News

भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक! चीन से भारत आया छात्र हॉस्पिटल में भर्ती

चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कई देशों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग पाए गए हैं। अब भारत में भी ये वायरस दस्तक दे रहा है। हाल ही में जयपुर में कोराना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक! चीन से भारत आया छात्र हॉस्पिटल में भर्ती

जयपुर: रविवार को जयपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है। उसे जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ेंः मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस  

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से पीड़ित लड़का चीन में पढ़ रहा है। उसमें इस बिमारी के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक कोरोना वायरस की कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बीजिंग में भारतीय दूतावास में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम रद्द

लोगों की जांच ककते अधिकारी

बता दें कि चीन में इस वायरस से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग इसकी चपेट में हैं। चीन के बाहर थाईलैंड में पांच मामले, ऑस्ट्रेलिया में चार, ताईवान, सिंगापुर, मलेशिया और फ्रांस में तीन-तीन और जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, वियतनाम में दो-दो और नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले सामने आए हैं। 

Exit mobile version