Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली CM अरविंद कजरीवाल कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप खूब बरस रहा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल को भी कोरोना हो गया है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली CM अरविंद कजरीवाल कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। CM अरविंद केजरीवाल ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। 

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है। मेरे लक्षण हल्के है। फिलहाल मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे कॉन्टेक्ट में आए है, वो सब खुद को आइसोलेट कर ले और जल्दी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।  

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे पर थे। 2 जनवरी को उन्होने लखनऊ में एक जनसभा की थी।, 3 जनवरी को भी उन्होंने देरहादून में एक जनसभा की। वहीं इसके पहले वो नए साल के मौके पर 1 जनवरी को अमृतसर के राम तीर्थ मंदिर पहुंचे थे।  

Exit mobile version