Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर घमासान तेज, LG ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसरों को किया सस्पेंड

राजधानी दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर घमासान और तेज हो गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त समेत 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर घमासान तेज, LG ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसरों को किया सस्पेंड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर घमासान और तेज हो गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा आमने सामने। आबकारी नीति पर बढ़ते बवाल के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त समेत 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार, जानिये मौसम का ताजा हाल

दिल्ली के उपराज्यपाल ने तत्कालीन आयुक्त आरव गोपी कृष्णा समेत 11 अधिकारियों को आबकारी नीति को लागू करने में चूक करने पर सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

उपराज्यपाल ने तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद कुमार तिवारी के खिलाफ निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही आबकारी विभाग के 9 अन्य अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: Bureaucracy: यूपी में दर्जन भर IAS अफसरों का तबादला, इन प्रतीक्षारत अफसरों को भी मिली नई तैनाती

एलजी ने यह आदेश आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक के मद्देनजर दिये हैं। इसमें टेंडर देने में अनियमितताएं पाने जाने और चुनिंदा विक्रेताओं को पोस्ट टेंडर लाभ प्रदान करना शामिल है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने LG के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि एक-एक कर सारे सबूत दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ उनकी दिल्ली विरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं।

Exit mobile version