घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड में इन दिनों गलत मीटर रीडिंग की अधिकतर शिकायतें सामने आ रही हैं। गलत रीडिंग का बिल निकालकर भुगतान कराने का यह खेल खुलेआम चल रहा है।
इसकी शिकायत करने एक उपभोक्ता जब बुधवार को बिजली आफिस पहुंचा तो कम्प्यूटर आपरेटर ने इसे भगा दिया।
यह रहा पूरा मामला
घुघली विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पिपराइच उर्फ पचरुखिया का एक मामला सामने आया है। यहां पर उपभोक्ता योगेंद्र विश्वकर्मा इस समय बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा झेलने को विवश हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पीड़ित योगेंद्र ने बताया कि मीटर में जो रीडिंग दिखाई दे रही है उससे चार सौ रीडिंग बढ़ाकर बिजली का बिल निकाला गया है। जब इसकी शिकायत बिल निकालने वाले व्यक्ति से की तो उसने कहा जितना बिल निकला है, उसका भुगतान करना पड़ेगा।
योगेंद्र बताते हैं कि उसके बाद मैं विद्युत उपकेंद्र, घुघली पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर बैठे मिले। शिकायत करने पर उनके द्वारा मुझे और लोगों के सामने ही अपशब्दों का प्रयोग कर भगा दिया गया।
रुपए की मांग
विद्युत उपकेंद्र घुघली के उपभोक्ता योगेंद्र ने संवाददाता को बताया कि मुझसे दो हजार रुपए की मांग कर बिल सही कर देने का आश्वासन दिया जा रहा है। आखिर जब मेरी रीडिंग ठीक है तो उसी के हिसाब से बिल निकालना चाहिए।

