Site icon Hindi Dynamite News

राहुल गांधी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा आज से

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार) से अपना तीन दिवसीय अमेठी दौरा शुरू कर रहे है। इस दौरे के दौरान वह ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राहुल गांधी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा आज से

लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार) से अपना तीन दिवसीय अमेठी दौरा शुरू कर रहे है। राहुल के कार्यक्रम को लेकर राजधानी लखनऊ समेत अमेठी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये है। कांग्रेस उपाध्यक्ष आज दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिये रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भारत के विकास में बड़ी बाधा है: राहुल गांधी

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक राहुल बुधवार को कठौरा गांव जायेंगे और ग्रामीणों के साथ एक चौपाल लगाएंगे। वह ग्रामीणों का समस्याएं भी सुनेंगे। उसके बाद राहुल का कपासी गांव जाने का भी कार्यक्रम हैं, जहां वो एक शोक सभा में शिरकत करेंगे और बाद में मुंशीगंज अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

गुरूवार की सुबह राहुल अतिथि गृह में आम लोगों से मिलेंगे। गुरूवार को ही वह तिलोई के मोहनगंज पाकरगांव स्थित राजीव गांधी कालेज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में और फिर सलोन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 

Exit mobile version