Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Sikh Riots: सिख दंगा केस में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, जानिये सजा पर ये बड़ा अपडेट

दिल्ली के सिख दंगा केस में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी करार दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Sikh Riots: सिख दंगा केस में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, जानिये सजा पर ये बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली 1984 में सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी करार दे दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाया।

सिख दंगे में दोषी करार दिये गये सज्जन कुमार की सजा पर अदालत में 18 फरवरी को बहस होगा।

अदालत के इस फैससे सज्जन कुमार की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है। अभी सज्जन कुमार दिल्ली कैंट में एक अन्य सिख विरोधी दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। फैसला सुनाने के लिए सज्जन कुमार को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश किया गया। 

दिल्ली में सिख विरोधी दंगों की शुरूआत 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुई थी। इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली में दंगे भड़क गए थे और दंगे कई दिनों तक जारी रहे।

आरोप है कि सज्जन कुमार के उकसावे के बाद भीड़ ने एक बाप-बेटे को उनके घर में जिंदा जला दिया गया। भीड़ ने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी की थी। मारपीट कर घर के अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। सज्जन कुमार पर भीड़ को उकसाने के आरोप हैं। उकसावे के बाद कई जगहों पर हिंसा हुई थी।

Exit mobile version