Site icon Hindi Dynamite News

Amitabh Bachchan: बिहार में अमिताभ बच्चन समेत 7 लोगों पर कंप्लेन दर्ज, जानियें क्या है इसकी वजह

बिहार मे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत सात लोगों पर सीजेएम कोर्ट में कंप्लेन दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ियें क्या है पूरा मामला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amitabh Bachchan: बिहार में अमिताभ बच्चन समेत 7 लोगों पर कंप्लेन दर्ज, जानियें क्या है इसकी वजह

पटना: सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा शो कौन बनेगा करोड़पति को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग इस शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। अब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन समेत सात लोगों पर कौन बनेगा करोड़पति के सवाल को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर के कोर्ट में कंप्लेन दर्ज किया गया है।

बता दें कि यह कंप्लेन सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में किया है। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि शो के दौरान प्रतिभागी से धर्मशास्त्र से संबंधित एक सवाल पूछा गया, जिसमें विकल्प में दिए गए उत्तर आपत्तिजनक थे। इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। 

इस कंप्लेन में  अमिताभ बच्चन, एक टीवी क्विज शो के निर्देशक अरुणेश कुमार, राहुल वर्मा, टीवी चैनल के अध्यक्ष मनजीत सिंह, सीईओ एनपी सिंह व प्रतिभागी बेजवाड़ा विल्सन समेत सात को नामजद किया है। ये प्रश्न है कुछ इस प्रकार है-25 दिसंबर 1927 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों ने किस सिख धर्मग्रंथ की पर्चियां जलाईं थीं- a. विष्णुपुराण b.भागवत गीता c.ऋगवेद d.मनुस्मृति। 

Exit mobile version