Site icon Hindi Dynamite News

Commonwealth Games 2022 Winner: पीएम मोदी ने की कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी विजेताओं से मुलाकात कर उनकी मेज़बानी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Commonwealth Games 2022 Winner: पीएम मोदी ने की कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मुलाकात

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) के विजेताओं से अपने अधिकारिक निवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे बातचीत की।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम को मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का कमाल, भारत को मिला 19वां गोल्ड, इस खिलाड़ी को किया चित

बर्मिंघम ने हुआ था कॉमनवेल्थ गेम्स

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंघम में किया गया था। CWG की शुरूआत 28 जुलाई को हुई थी और इसका समापन 8 अगस्त को हुआ था। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहे।

भारत ने जीते 61 मेडल्स

बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 61 मेडल देश को समर्पित किए हैं। इसमें 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार मेडल विजेताओं को करेगी सम्मानित, देगी कई लाभ

पीएम मोदी ने दी बधाई

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2 दिन बाद देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ऐसे मौके पर पूरा देश आपकी उपलब्धि से गौरान्वित है।

Exit mobile version