फरेन्दा(महराजगंज): कमिश्नर जयंत नार्लिकर व डीआईजी राजेश डी मोदक ने फरेन्दा के सभागार में अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
सुबह से ही दोनों अफसर जिले के अलग-अलग इलाकों के दौरे पर हैं।
फरेंदा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मथुरानगर के टोला परशुरामपुर में बने निगरानी समिति का मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर व डीआईजी राजेश डी मोदक ने औचक निरीक्षण कर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के घर जाकर होम क्वारेंटाइन की स्थिति का जायजा लिया।

