Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर इथेनॉल से भरे टैंकरों में भिड़ंत, क्षेत्र में दहशत, जानिये पूरा अपडेट

गोरखपुर देवरिया मार्ग पर इथेनॉल से भरे दो टैंकरों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर इथेनॉल से भरे टैंकरों में भिड़ंत, क्षेत्र में दहशत, जानिये पूरा अपडेट

देवरिया: जनपद में गोरखपुर देवरिया मार्ग पर बैतालपुर डिपो के समीप इथेनॉल से भरे दो टैंकरों आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद टैंकरों से तेल का रिसाव होने लगा। पुलिस फोर्स सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा बीती देर रात गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के समीप हुआ।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरलेन के एक रास्ते को तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे कोई बड़ी घटना घटित ना हो सके। टैंकरों से तेल रिसाव को देखते हुए डिपो कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी तथा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना को होने से बचाने की कोशिश कर रही है।  

मौके पर पुलिस बैरकेटिंग लगाकर पहरा दे रही है। जिससे कोई अप्रिय एवं घटना घटित न हो। रिसाव के कारण अगल-बगल के क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version