Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Alert: यूपी में ठंड का प्रकोप जारी, देवरिया में भी बुरे हाल… कोहरे ने रोकी रफ्तार

यूपी में ठंड ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य का प्रत्येक जिला कोहरे की चपेट में है। बात करें देवरिया जिले की तो यहां ठंड के कारण बुरे हाल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather Alert: यूपी में ठंड का प्रकोप जारी, देवरिया में भी बुरे हाल… कोहरे ने रोकी रफ्तार

देवरियाः यूपी में ठंड ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य का प्रत्येक जिला कोहरे की चपेट में है। ठंड की वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बात करें देवरिया जिले की तो यहां ठंड के कारण बुरे हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया जनपद के पांचों तहसीलों में ठंड से लोग परेशान है। खासकर छात्रों, मजदूरों और व्यापारियों को सबसे अधिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आम लोगों को छोड़िए पिकेट पॉइंट पुलिस बूथ पर एक भी सिपाही नजर नहीं आ रहा है। 

कोहरे के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियां रोड पर रेंगते नजर आ रहे हैं। चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, प्राइवेट स्कूल प्रबंधक मनमाने तरीके से विद्यालय चला रहे हैं। बता दें कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तक नहीं की गई है। इन सबके बावजूद प्रशासन मौन बैठा है।

Exit mobile version