Site icon Hindi Dynamite News

अमित शाह और योगी के दौरे को लेकर महराजगंज में हड़कंप, एडीजी दावा शेरपा पहुंचे कार्यक्रम स्थल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 8 फरवरी को महराजगंज के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर गोरखपुर ज़ोन के एडीजीऔर वरिष्ठ आईपीएस दावा शेरपा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एडीजी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमित शाह और योगी के दौरे को लेकर महराजगंज में हड़कंप, एडीजी दावा शेरपा पहुंचे कार्यक्रम स्थल

महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। इसी क्रम में 8 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा 8 फरवरी को, प्रशासनिक अफसरों में खलबली

अमित शाह और सीएम योगी के दौरे लेकर गोरखपुर ज़ोन के एडीजीऔर वरिष्ठ आईपीएस दावा शेरपा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। शेरपा ने भूमि स्तर पर हो रहे कार्यों और हेलिपैड से लेकर पार्किंग स्थल तक कड़े सुरक्षा इंतजामों को जांचा-परखा। 

डाइनामाइट न्यूज़ अमित शाह और योगी के इस दौरे की पल-पल की जानकारी आप तक पहुंचा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी ने बुलाई नगर पालिक परिषद की बैठक

 

इस दौरान उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और यहां के अधिकारियों से मैने बातचीत की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां पुख्ता इंतजाम किये गये हैं जिससे की किसी भी तरह की अनहोनी न हो। 

Exit mobile version