Site icon Hindi Dynamite News

Eid-Ul-Adha: सीएम योगी ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर दिये ये सख्त निर्देश, एक जगह ज्यादा लोग न हों इकट्ठा

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बकरीद पर भी सख्ती रखने का निर्देश दिये है। पढ़िये डाइमनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Eid-Ul-Adha: सीएम योगी ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर दिये ये सख्त निर्देश, एक जगह ज्यादा लोग न हों इकट्ठा

लखनऊ: कांवड़ यात्रा को रद्द करने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बकरीद पर भी सख्ती के निर्देश दिये है। सीएम योगी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करे के निर्देश दिये हैं कि किसी भी हाल में बकरीद पर गोवंश व प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। सार्वजनिक स्थान पर भी कुर्बानी न हो। इसके साथ ही किसी भी जगह पर एक साथ 50 या इससे अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा।

सीएम योगी ने कोरोना प्रबंधन के लिये गठित टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में 21 जुलाई को बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी बर्दाश्त नहीं होगी। जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि बकरीद पर गोवंश, ऊंट व प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के लिये चिन्हित स्थल या फिर निजी परिसरों का ही इस्तेमाल हो। सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं की जाएगी। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी। इसके लिए चिन्हित स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग किया जाएग। इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी जगह पर प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो।

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी सरकार ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की है। इसके अलावा लगातार दूसरे वर्ष बकरीद ऊंटों की कुर्बानी नहीं की जाएगी, सरकार ने अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि बकरीद को देखते हुए सभी से अपील है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। खुली जगह पर कुर्बानी करने की बजाय बंद जगह पर करें और साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखें।

Exit mobile version