महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो की हालत गम्भीर

महराजगंज के घुघली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2018, 10:34 AM IST

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। तो वहीं दूसरे पक्ष से पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। यह घटना बुधवार की है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंजः 3 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला ईनामी बदमाश गुड्डू गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड नं 2 अम्बेडकर निवासी राम शरण व चंद्रिका के बीच जमीनी विवाद चलता है। उस विवाद की पंचायत भी कुछ महीनों पूर्व पुलिस चौकी घुघली पर हुई और आपसी समझौता भी हो गया था। 

यह भी पढ़ें:महराजगंजः बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारी एकजुट, निकाला मशाल जुलूस

बुधवार को लगभग दो बजे फिर उसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। इस दौरान जमकर दोनों पक्षों की और से जमकर लाठियां भी चली। मौके पर मौजूद लोगों ने मुकामी पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

Published : 
  • 4 October 2018, 10:34 AM IST

No related posts found.