पुणे हवाईअड्डे पर CISF कर्मी से बदसलूकी और मारपीट, महिला गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी के साथ मारपीट करने और टर्मिनल मैनेजर को गाली देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2023, 12:00 PM IST

पुणे: पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी के साथ मारपीट करने और टर्मिनल मैनेजर को गाली देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हवाई अड्डा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के उस समय हुई' जब आरोपी महिला का एक टैक्सी चालक से किराए को लेकर झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि महिला को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

Published : 
  • 14 March 2023, 12:00 PM IST