Site icon Hindi Dynamite News

Chitrakoot: राष्ट्रीय पोषण माह अभियान कार्यक्रम में चित्रकूट पहुंची प्रतिभा शुक्ला

यूपी की महिला कल्याण बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आज शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह अभियान कार्यक्रम में शिरकत की । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chitrakoot: राष्ट्रीय पोषण माह अभियान कार्यक्रम में चित्रकूट पहुंची प्रतिभा शुक्ला

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला आज चित्रकूट के दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह की दीदियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने संध्या भवन में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह अभियान कार्यक्रम में शिरकत कर कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण किया और अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किट वितरित किया है। 

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद के दौरान

कार्यक्रम में प्रतिभा शुक्ला ने बताया है कि आज सातवां पोषण अभियान था जिसमें एक माह पूरा हमारा कुपोषण अभियान चलता है जिसमे कुपोषित बच्चे को पूरा स्वास्थ करने की एक पूरी मुहिम चलती है। आंगनबाड़ी के अंतर्गत जितने भी बच्चे आते हैं उनको स्वथ्य सुपोषित रखने के लिए सरकार की तरफ डबल पुष्टाहार और साथ ही दवाएं भी मिलती है। 

बच्चों को अन्नप्राशन के दौरान 

उन्होंने कहा कि सरकार का सपना है कि कुपोषण जड़ से समाप्त हो और हमारा भारत विकसित भारत बने।

प्रतिभा शुक्ला ने सपा सांसद अफजल अंसारी के साधु संतों को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि सनातन धर्म शाश्वत है। सनातन धर्म का अर्थ है की सनातन  धर्म हमारा अपना भी सम्मान करता है और दूसरों का भी सम्मान करता है। यह सनातन की महानता है कि सनातन कुछ बोलता नहीं है जो लोग सनातन को खंडित करने का प्रयास करते हैं वे बौना साबित होते हैं। 

बच्चों को पुष्टाहार देते हुए

उन्होंने कहा कि वह सूर्य के सामने दिए जलाने के बराबर होते है । वही यूपी में 10 सीटों के उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों को जीतेंगे। योगी सरकार और मोदी सरकार में चौमुखी विकास हुआ है ।

 

Exit mobile version