Site icon Hindi Dynamite News

पृथ्वी को बचाने के लिए ‘वर्ल्ड अर्थ डे ‘ पर बच्चों ने की पहल, जानें क्या बताए जरुरी उपाए

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में सोमवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पृथ्वी को बचाने के लिए ‘वर्ल्ड अर्थ डे ‘ पर बच्चों ने की पहल, जानें क्या बताए जरुरी उपाए

कोल्हुई (महराजगंज): थाना क्षेत्र कोल्हुई के खरहरवां ग्राम में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने पृथ्वी दिवस मनाया।

विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने पेड़ों के माध्यम से पृथ्वी को बचाने की पहल की।

उन्होंने बताया कि पेड़ किस प्रकार पृथ्वी के रक्षक है। विद्यालय में तरह-तरह के क्रियात्मक कार्य (पृथ्वी का चित्र बनाना, पृथ्वी को बचाने के लिए अपने विचार प्रकट करना, कागज़ के बैग बनाना, पोस्टर बनाना इत्यादि) किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने विगत दिनों में खेतों में जलाईं गई पराली के विषय में कहा कि यदि हम प्रदूषण की समस्या को कम नहीं कर सकते, तो हमें उसे बढ़ाना भी नहीं चाहिए, बल्कि आप अपनी पृथ्वी को किस प्रकार बचा सकते है, इस पर विचार करें।

प्लास्टिक के वस्तुओं को इस्तेमाल करने से बचें और अपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाए, क्योंकि पेड़ ही प्राण है। 

इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका डॉ. मीना अधमी, प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल समन्वयक संपदा मिश्रा, ज्योति, अब्दुर रहमान, उमेश, रेनू एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

Exit mobile version