Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: महराजंगज पुलिस को मिली सौगात, महिला और साइबर थानों समेत इन सुविधाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घुघली, कोठीभार, महिला थाना, साइबर थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरक, हास्टल व विवेचना कक्ष का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: महराजंगज पुलिस को मिली सौगात, महिला और साइबर थानों समेत इन सुविधाओं का लोकार्पण

घुघली, (महराजगंज): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नवनिर्मित भवन व बैरक का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। इस मौके पर घुघली, कोठीभार, महिला थाना, साइबर थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरक, हास्टल व विवेचना कक्ष का लोकार्पण हुआ।

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने थाना घुघली पर इस वर्चुअली लोकार्पण का लाइव प्रसारण देखा। 

विवेचना कक्ष इंटरनेट से लैस
नवनिर्मित भवन के उदघाटन से थाना परिसर में विवेचना के कार्यों में काफी सहूलियत होगी। विवेचना कक्ष कम्प्यूटर, इंटरनेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा।
बोले एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के रहने के लिए थानों पर हाॅस्टल, बैरक एवं एक-एक विवेचना कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसका आज वर्चुअली तरीके से मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। 
यह रहे मौजूद
वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, ब्लाॅक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष घुघली वीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

Exit mobile version