Site icon Hindi Dynamite News

गांव में लगी चौपाल, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें क्या रहा खास

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया में जनता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर पुलिस पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गांव में लगी चौपाल, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें क्या रहा खास

निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम जनता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान और गांव के जागरूक नागरिक विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे।

इसी दौरान बहुआर चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे। 
यह रहा पूरा मामला 
मिश्रौलिया के पंचायत भवन पर चौपाल कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। गांव के शरारती तत्वों से निपटने के मंत्र भी बताए।

चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि क्षेत्र में अशांति का माहौल फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
यह रहे मौजूद
चौपाल में बहुआर चौकी के अलावा हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, रविंद्र यादव मिश्रौलिया प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, अशोक पांडे, अमरीश तिवारी, राजेश कोटेदार, महेंद्र मिश्रा, प्रणव मिश्रा, पूर्व प्रधान उमाशंकर पाल, रामदरश शर्मा, हरी लाल यादव, बेचन पासवान आदि लोग शामिल रहे।

Exit mobile version