सीबीआई ने जासूसी के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2023, 6:32 PM IST

नयी दिल्ली: अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने कहा कि विवेक रघुवंशी को शासकीय गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील” और “ब्योरेवार” विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि एजेंसी जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है और उसने संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं

Published : 
  • 16 May 2023, 6:32 PM IST