Site icon Hindi Dynamite News

Naval Dockyard Scam: विशाखापत्तनम नौसैनिक गोदी घोटाला मामले में सीबीआई ने पूर्व गैरिसन इंजीनियर के खिलाफ दर्ज किया मामला

केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने कार्य पूरा हुआ बगैर ठेकेदारों को कथित रूप से भुगतान कर राजकोष को 7.84 करोड़ रुपये की क्षति के मामले में पूर्व गैरिसन इंजीनियर तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गैरिसन इंजीनियर उस वक्त विशाखापत्तनम नौसैनिक गोदी में तैनात थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Naval Dockyard Scam: विशाखापत्तनम नौसैनिक गोदी घोटाला मामले में सीबीआई ने पूर्व गैरिसन इंजीनियर के खिलाफ दर्ज किया मामला

नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने कार्य पूरा हुआ बगैर ठेकेदारों को कथित रूप से भुगतान कर राजकोष को 7.84 करोड़ रुपये की क्षति के मामले में पूर्व गैरिसन इंजीनियर तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गैरिसन इंजीनियर उस वक्त विशाखापत्तनम नौसैनिक गोदी में तैनात थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने तत्कालीन गैरिसन इंजीनियर प्रशांत शिवहरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शिवहरे ने अगस्त 2018 से मार्च 2019 के बीच कई कामों के लिए बड़ी संख्या में ठेके दिए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी ने अपने कनिष्ठों और ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर काम पूरा हुए बगैर ठेकेदारों को भुगतान कर दिया जिससे राजकोष को 7.84 करोड़ रुपये की हानि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत दर्ज तीन प्राथमिकियों में ठेकेदारों और विभाग के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version