Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: महराजगंज के ब्लॉक प्रमुख पति और जेठ पर दर्ज हुआ एक और गम्भीर धाराओं में मुकदमा, जानिए पूरा मामला

महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख पति और जेठ पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: महराजगंज के ब्लॉक प्रमुख पति और जेठ पर दर्ज हुआ एक और गम्भीर धाराओं में मुकदमा, जानिए पूरा मामला

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पति व उनके जेठ पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। विकास खंड के ग्राम सोनरा निवासी संजय यादव पुत्र सीताराम यादव ने सदर कोतवाल को तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से संजय यादव ने आरोप लगाया है कि 11 जून को दिन में अपने घर पर व्हाट्सअप ग्रुप पर मैसेज देख रहा था। कुछ लोग ओपी बागापार पुलिस के नाम से ग्रुप बनाए हैं।

इसी व्हाट्सअप ग्रुप पर मेरे ही गांव के निवासी आंनद गुप्ता व विवेक गुप्ता द्वारा हमें अशोभनीय टिप्पणी इसी ग्रुप पर भेजी थी। पोस्ट में मेरा नाम लिखकर सोनरा गांव के चौराहे पर लात धूंसों से मारने पीटने का उल्लेख किया गया। यही नहीं भविष्य में मेरे साथ अनहोनी का भी व्हाट्सअप ग्रुप पर जिक्र किया गया है।

तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0309/2024 धारा 500, 504, 506 व 66 डी सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

पूर्व में भी दर्ज हुआ था केस
कुछ माह पूर्व भी संजय यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम सोनरा कोतवाली ने प्रमुखपति व ससुर के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच अभी लंबित है। एक ही व्यक्ति द्वारा लगातार दो बार मुकदमें दर्ज कराए जाने को लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ब्लाक प्रमुख पति विवेक गुप्ता व ससुर रामप्रीत गुप्ता पर केस दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

Exit mobile version