Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: भाजपा सांसद के समर्थकों और टोल कर्मियों में मारपीट के मामले में नया ट्विस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद में फरेंदा के हडहवा टोल प्लाजा पर भाजपा सांसद और टोल कर्मियों के बीच सोमवार को हुई मारपीट के मामला मुकदमेबाजी तक पहुंच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: भाजपा सांसद के समर्थकों और टोल कर्मियों में मारपीट के मामले में नया ट्विस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज: केंद्रीय परिवहन एव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये समर्थकों के साथ गोरखपुर जा रहे डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के काफिले में शामिल गाड़ियों से टोल टेक्स मांगने को लेकर सोमवार को हुई मारपीट का मामला मुकदमे बाजी तक पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर जाते वक्त भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के समर्थकों और फरेंदा टोल कर्मियों के बीच जबरदस्त मारपीट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मारपीट के इस मामले में मुरारी सिंह निवासी परसौना बडहरा सिद्धार्थनगर की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर समेत कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि टोल प्लाजा के मैनेजर और कर्मियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 95/23 के अंतर्गत धारा 323, 504, 506, 342और 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार को लोक सभा सांसद जगदंबिका पाल सोमवार को धानी होते हुये गोरखपुर जा रहे थे। तभी सांसद के साथ की गाड़ी का टोल माग मांगने को लेकर भाजपा समर्थक आग बबूला हो गए और टोल कर्मियों के संग जमकर हाथापाई और मारपीट हुई, जिसमें दो लोगों को चोट आई।

Exit mobile version