Train Accident: दिल्ली में पलक झपकते पलटी कार्गो ट्रेन, 10 डिब्बे पटरी से उतरे, जानिये कैसे हुआ हादसा

राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक कार्गो ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2024, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि रेलवे ट्रेक के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। रेलवे की टीमें मालगाड़ी बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा करने में जुटी हैं। 

यह हादसा पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। ट्रैक की मरम्मत भी जारी है।

Published : 
  • 17 February 2024, 1:53 PM IST