Career News: NMDC स्टील लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जानिये कब तक ओपन रहेगी अप्लाई विंडो

NMDC स्टील लिमिटेड कंपनी ने जनरल मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती जारी की है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 9:17 AM IST

नई दिल्लीः अगर आप एक बेहतरीन जॉब की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। एनएमडीसी स्टील लिमिटेड ने 246 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें जनरल मैनेजर समेत अन्य पोस्ट शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, एनएमडीसी के इन पदों पर भर्ती 18 मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी लास्ट डेट 7 अप्रैल है। जॉब की बाकि डिटेल्स जाने के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

शैक्षिक योग्यता 
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पोस्ट लेवल के मुताबिक, 2 से 15 साल का अनुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा 
भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को अधिक आयु में छूट दी जाएगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू और दस्तावेज के वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
चयनित उम्मीदवार को एनएमडीसी प्रति माह 60,000 से 2 लाख 80 हजार के बीच में सैलरी प्रदान करेगी। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। बाकि सभी के लिए निःशुल्क है। 

कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nmdcsteel.nmdc.co.in पर जाएं और फिर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें। अब डिटेल्स फील करें और दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सब्मिट कर दें। 

Published : 
  • 20 March 2025, 9:17 AM IST