मिस्र के साथ द्विपक्षीय समझौता, रक्षा के क्षेत्र में मिलेगा सहयोग, जानिये ये अपडेट

भारत और मिस्र ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है जो पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2022, 5:04 PM IST

काहिरा: भारत और मिस्र ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है जो पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कल काहिरा में अपने मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद जकी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

यह भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-जापान साझेदारी के विस्तार की आवश्यकता पर दिया जोर

श्री सिंह ने ट्वीट किया,“काहिरा में मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद जकी के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और विस्तारित करने के लिए कई पहलों पर व्यापक चर्चा की।

रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हमारे संबंधों में नई गति और तालमेल जोड़ता है।”मंत्रालय ने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर यात्रा के दौरान एक ‘मील का पत्थर घटना’ है जो पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

श्री सिंह मिस्र के आधिकारिक दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले उन्हें काहिरा में रक्षा मंत्रालय में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेवाओं के एकीकरण को लेकर कही ये बड़ी बात

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा संबंधों को मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की और संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए कर्मियों के आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए आम सहमति पर पहुंचे, विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी के क्षेत्र में।दोनों मंत्री समयबद्ध तरीके से भारत और मिस्र के रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने के प्रस्तावों की पहचान करने पर भी सहमत हुए।

उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और विश्व में शांति और स्थिरता के लिए भारत और मिस्र के योगदान को स्वीकार किया।दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले वर्ष के दौरान गहन रक्षा भागीदारी और आदान-प्रदान पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सीसी के साथ रक्षा मंत्री के आह्वान के बाद दोनों मंत्री द्विपक्षीय सहयोग के सुरक्षा और रक्षा पहलुओं को बढ़ाने और ध्यान केंद्रित करने पर सहमत हुए।

श्री सिंह ने अपने मिस्र के समकक्ष को भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और आईओआर रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में आमंत्रित किया, जो 18-22 अक्टूबर, 2022 के बीच गुजरात के गांधीनगर में 12वें डेफएक्सपो के हिस्से के रूप में आयोजित होने वाला है।श्री सिंह ने काहिरा में मिस्र के भूतपूर्व राष्ट्रपति अनवर अल-सादत की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। (वार्ता)

Published : 
  • 20 September 2022, 5:04 PM IST

No related posts found.