Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 16 अफसरों की संयुक्त सचिव पद पर तैनाती, देखिये पूरी सूची

सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। आईएएस समेत विभिन्न सेवाओं से जुड़े 16 अफसरों को संयुक्त सचिव या उसके समकक्ष पद पर तैनाती दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये तबादलों की पूरी सूची
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 16 अफसरों की संयुक्त सचिव पद पर तैनाती, देखिये पूरी सूची

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर शाम केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। केंद्र के विभिन्न विभागों में विभिन्न सेवाओं के 16 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या इसके समान पदों पर नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्र ने शुक्रवार को वरिष्ठ नौकरशाह प्रवीण बोनीगला को खुफिया सूचना एकत्र करने के मजबूत तंत्र नैटग्रिड में संयुक्त सचिव नियुक्त किया।

नैटग्रिड का मकसद भारत की आतंकवाद विरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करना है।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, भारतीय वन सेवा के राजस्थान कैडर के 1995 बैच के अधिकारी बोनीगला को पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।

भारतीय सूचना सेवा के 1996 बैच के अधिकारी आशीष गोयल को संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय संग्रहालय का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version