लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात

बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मृतक सुमित के परिजनों ने क्या-क्या बात की….

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2018, 1:29 PM IST

लखनऊ: बुलंदशहर में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के अलावा एक और युवक की मौत हुई थी। उस युवक का नाम था सुमित। मृतक सुमित के परिजनों ने बुधवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

परिजनों में सुमित का भाई, माता-पिता और बहन शामिल थे। सीएम से मुलाकात के बाद परिजनों ने कहा कि सुमित को शहीद का दर्जा मिले। इस दौरान परिवार ने आर्थिक सहायता की मांग भी की। सीएम से बातचीत के दौरान माता-पिता को पेंशन देने की भी मांग मृतक सुमित के परिवार की तरफ से उठाई गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात

 मृतक सुमित (फाइल फोटो)

 

यह भी पढ़ें: UP: बुलंदशहर हिंसा पर राजनीतिक सियासत तेज.. कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर योगी सरकार को घेरा

मृतक के परिजनों ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद कहा कि सीएम योगी ने हमे आश्वासन दिया है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मृतक सुमित की बहन बबली ने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि घटना की न्यायिक जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद कोई फैसला लिया जायेगा। बबली ने आगे कहा कि सरकार ने बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सरकार ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार को जितनी आर्थिक मदद दी उतनी ही मदद सुमित के परिवार को भी दी जाये।

Published : 
  • 19 December 2018, 1:29 PM IST

No related posts found.