Site icon Hindi Dynamite News

ब्रिटिश PM ने अपने से आधी उम्र की कैरी साइमंड्स से रचाई गुप्त शादी, जानिये इस खास शादी की खास बातें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने से आधी उम्र की अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। डाइनामाइट न्यूज में पढ़िये इस शादी से जुड़ी खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ब्रिटिश PM ने अपने से आधी उम्र की कैरी साइमंड्स से रचाई गुप्त शादी, जानिये इस खास शादी की खास बातें

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने से आधी उम्र की अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ आखिरकार गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। 56 साल के बोरिस जॉनसन और 33 साल की कैरी साइमंड्स की शादी की खबरे अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में है। दोनों ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक गुप्त समारोह में शादी की रस्में पूरी की। कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस खास शादी से जुड़ी कुछ बड़ी बातें।

1) जॉनसन और कैरी साइमंड्स की शादी को इतना गोपनीय रखा गया कि जॉनसन के कार्यालय के बड़े सदस्य भी शादी की योजना से अनजान रहे।

2) जॉनसन और साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में 2019 से एक साथ रह रहे हैं। जॉनसन के 2019 में प्रधान मंत्री बनने के बाद साइमंड्स भी उनके साथ रहती हैं।

3) जॉनसन और साइमंड्स ने पिछले साल उन्होंने घोषणा की थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और उन्हें एक बच्चा होने वाला है।

4) मध्य लंदन में हुए इस शादी के समारोह में आखिरी समय पर ही कुछ खास मेहमानों को बुलाया गया था।

5) कोरोना के कारण इंग्लैंड के इस समय शादियों में केवल 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं। बताया जाता है कि कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे अचानक बंद कर दिया गया। 33 साल साइमंड्स बिना घूंघट के एक लंबी सफेद पोशाक में पहुंची थी।

6) बताया जाता है कि दोनों ने पहले जुलाई 2022 में शादी करने की योजना बनाई थी और द सन अखबरा ने भी यह खबर दी थी लेकिन अब दोनों ने गोपनीय तरीके से शादी रचाकर सभी को चौंका दिया है।

7) बोरिस जॉनसन का दो बार तलाक हो चुका है और हालांकि उन्होंने यह जानकारी देने से इंकार किया कि उनकी दो शादियों से कितने बच्चे हैं।

8) जॉनसन की आखिरी शादी एक वकील मरीना व्हीलर से हुई थी। उनके एक साथ चार बच्चे थे लेकिन सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं। 
 

Exit mobile version