नई दिल्ली: भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत आज एक बार फिर से बढ़ गई है। भारत ने गुरुवार को बालासोर में ओडिशा के तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मिसाइल नए तकनीक से पूरी तरह लैस थी जिसका आज सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया गया है। इससे पहले 11 जनवरी को भी देश ने भारतीय नौसेना के INS विशाखापत्तनम युद्धपोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
DRDO के एक अधिकारी ने कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के इस नए वर्जन ने निर्धारित लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया है। इस मिसाइल में 290 किलोमीटर की क्षमता की तुलना में 350 से 400 किलोमीटर तक प्रहार करने की पूरी क्षमता है।