Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood Star kids: जोया अख्तर की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगे सुहाना खान समेत ये तीन बड़े स्टार किड्स, देखिये ये टीजर

बॉलीवुड फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, फेमस फिल्ममेकर जोया अख्तर ने अपनी अगली फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। जोया की इस फिल्म के साथ सुहाना खान समेत तीन फेमस स्टार्स किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood Star kids: जोया अख्तर की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगे सुहाना खान समेत ये तीन बड़े स्टार किड्स, देखिये ये टीजर

मुंबई: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर डायरेक्ट्स में एक जोया अख्तर ने अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म "आर्चीज" का टीजर रिलीज कर दिया है।

जोया की ये फिल्म फेमस शो 'आर्ची' की कॉमिक्स के पात्रों और कहानियों का एक भारतीय कनवर्जन है। जोया की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। 

ज़ोया ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम पर शो का लुक टीजर शेयर किया। टीजर में सभी स्टार्स किड्स और एक्टर्स 1960 के दशक की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। टीज़र वीडियो में एक्ट्रेस जंगल में इधर-उधर घूमते हुए और सेट पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसके अलावा टीजर के बैकग्राउंड में बहुत ही शांत और प्यारा म्यूजिक बज रहा है। 

सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए जोया ने लिखा, 'पुराने स्कूल जैसा कुछ नहीं है। अपने ग्रुप को पकड़ो क्योंकि आर्चीज जल्द ही @netflix_in पर आ रहे हैं!"

फिल्म में अगस्त्य आर्ची के किरदार में है, वहीं सुहाना ने वेरोनिका का किरदार निभाया है। इन स्टार किड्स के अलावा फिल्म में डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर अगले साल नेटफ्लिक्स पर होगा।

Exit mobile version