Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: फिल्म ‘मॉम’ के सीक्वल में नज़र आएगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, बोनी कपूर ने किया इसका खुलासा

थिएटर में जल्द फिल्म मॉम- 2 रिलीज होगी, जिसमें बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री नज़र आ सकती है। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: फिल्म ‘मॉम’ के सीक्वल में नज़र आएगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, बोनी कपूर ने किया इसका खुलासा

नई दिल्लीः भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की यादें अभी भी सभी के मनों में छा रखी है, कोई उन्हें आसानी से भूल जाए ऐसा होना संभव नहीं है। अभिनेत्री ने अपने शानदार अभिनय से सभी के दिलों में राज कर रखा है। ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म जो निधन से पहले रिलीज हुई थी मॉम का सीक्वल जल्द आने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार,  फिल्ममेकर बोनी कपूर ने बताया कि मॉम फिल्म का सीक्वल वह बनाने हैं जिसमें खुशी कपूर नज़र आ सकती है। बोनी कपूर ने यह जानकारी IIFA 2025 के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान दी थी। खुशी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी है। वहीं खुशी कपूर की बहन जाह्नवी कपूर पहले ही बॉलीवुड में राज कर रही है। 

बोनी कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी दोनों बेटियों की खूब तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद है, उनकी दोनों बेटियां अपनी मां की तरह ही खूब कामयाब होंगी। मैंने खुशी कपूर की सारी फिल्में देखी है वह नो एंट्री के बाद खुशी के साथ फिल्म बनाने का सोच रहे हैं, जो मॉम- 2 भी हो सकती है। वहीं, खुशी अपने मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है। 

बोनी कपूर फिलहाह अभी साल 2005 में रिलीज हुई नो एंट्री फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। जिसपर बोनी कपूर ने कहा कि यह फिल्म जुलाई-अगस्त किसी भी समय पर आ सकती है। इस फिल्म में कई अभिनेत्रियां देखने को मिलेगी। 

श्रीदेवी की अंतिम फिल्म मॉम साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं, जल्द ही यह फिल्म थिएटर पर रिलीज होगी, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हो रहे हैं। बोनी कपूर नो एंट्री के सीक्वल के बाद फिल्म मॉम के सीक्वल पर काम शुरू कर सकते हैं। 

Exit mobile version