BMW 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू इंडिया की थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन लांच, जानिये कीमत और ये खास फीचर

लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन मंगलवार को भारतीय बाजार में उतारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस कार की कीमत और फीचर्स

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2023, 3:48 PM IST

नयी दिल्ली: लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन मंगलवार को भारतीय बाजार में उतारी है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया के मुताबिक इसकी थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन शुरुआती शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपये है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में बनी यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।

इसके पेट्रोल संस्करण की शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपये और डीजल संस्करण की 59.5 लाख रुपये है।

Published : 
  • 10 January 2023, 3:48 PM IST